UP Super TET 2022: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए समय समय पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकलती रहती है. उसी प्रक्रियां में उत्तर प्रदेश सरकार ने उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सुपर टेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिन्होंने उत्तर प्रदेश टेट का एग्जाम दिया था. अत: सभी विद्यार्थी जिन्होंने टेट का एग्जाम दिया था वह अपनी सुपर टेट की तैयारी शुरू कर सकते है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी के लिए सुपर टेट का नोटिफिकेशन जरी कर दिया है. यह पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है. जो की माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में पढाने के लिए इच्छुक है. इस परीक्षा में अच्छे अंक लाकर आप एक सरकारी नौकरी के हकदार बन सकते है.
UP Super TET 2022 – Short Details
Board | Basic Shiksha Board of Uttar Pradesh |
परीक्षा का नाम | UP Super Teacher Eligibility Test |
पद का नाम | Assistant Teacher |
कुल पद | 17000 |
Mode of Examination | Offline |
Exam Date | Notified Soon |
Official Website | updeled.gov.in |
Home Page | toppersclasses.in |
उत्तर प्रदेश सुपर शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी की जा चुकी है ज्सिके लिए बहुत जल्द आवेदन प्रक्रिया भी ह्सुरु कर दी जायेगी. जिन अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने की योग्यता है वह इस भर्ती के लिए अपने निकटतम ऑनलाइन सेवा केंद्र से या स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया आपको इस लेख में पूर्ण रूप से बताई जायेगी. आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा.
UP सुपर टेट परीक्षा के लिए दस्तावेज एवं पात्रता ( UP Super TET 2022 Documents and Eligibility )
- आवेदकों के पास अपने शिक्षा सम्बन्धी सभी महत्त्वपूर्ण प्रमाण पत्र होने चाहिए.
- छात्र के पास आवेदन करने के लिए बीएड की डिग्री या इसके समकक्ष कोई अन्य डीग्री होनी चाहिए.
- साथ ही अभ्यर्थी को कक्षा 12 में कम से कम 50% अंक हासिल हो.
- साथ ही अभ्यर्थी ने टेट की परीक्षा पास कर रखी हो.
उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी में चयन की प्रक्रिया ( UP Super TET 2022 Selection Process )
उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समाप्त करना होगा उसके बाद अभी अभ्यर्थियों का एग्जाम होगा जिसके लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जायेगी. उसके बाद सभी अभ्यर्थियों की ऑनलाइन माध्यम / कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के उपरांत परीक्षा में आये मार्क्स के अनुसार मेरिट लिस्ट लगाईं जायेगी. मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी अभ्यर्थिओ के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी परीक्षा में आयु सीमा ( UP Super TET 2022- Age Limit )
अभ्यर्थी को सुपर टीईटी में आवेदन के लिए कुछ आयु सीमा का होना निश्चित किया गया है. जिसमें अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है. हलाकि अन्य पिछड़े वार्ड को 3 वर्षो की छूट दी गयी है. तथा अनुसूचित जाती एवं जनजाति को 5 वर्षों की छूट दी गयी है.
उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी परीक्षा का पैटर्न ( UP Super TET 2022- Exam Pattern )
- यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित कराई जायेगी.
- इस परीक्षा केवल 150 अंको की होगी.
- इस परीक्षा में negative मार्किंग नही की जायेगी
- पेपर के लिए 2.5 घंटे का समय होगा.